Saturday, August 2, 2025
Accident

घायल मजदूरों को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, दोहरे हादसे में मजदूरों की हालत गंभीर

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

कोरबा जिले में ईंट खाली करके लाैटते समय ट्रैक्टर बैरा घाट के पास बेकाबू हाेकर पलट गया। ट्रैक्टर के ट्राली में बैठे 3 मजदूराें के घायल हाेने पर उन्हें अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस भी ट्रेलर से टकराकर पलट गई। इस दोहरे हादसे में मजदूराें की हालत गंभीर हाे गई। उन्हें पेंड्रा अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां से उन्हें सिम्स रेफर कर दिया गया है.
कोरबा जिले के पसान थाना अंतर्गत काेरबी चाैकी के पुटीपखना गांव निवासी जगत पाल ट्रैक्टर में पसान से ईंट भरकर सरवाबहरा गांव गया था, जहां ईंट खाली करने के बाद दाेपहर में वह मजदूराें के साथ लाैट रहा था। ट्रैक्टर के ट्राली में काम करने वाले 3 मजदूर अजय, दीवान व हाेरीलाल बैठे थे. पसान मार्ग पर बैरा घाट के पास अचानक ट्रैक्टर बेकाबू हाेकर पलट गया, जिससे तीनाें मजदूर नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हाे गए। उन्हें पसान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए पेंड्रा अस्पताल रेफर किया गया. घायलों को लेकर जा रही एंबुलेंस सीजी-15-डीटी-4618 भी रास्ते में ट्रेलर से टकराकर पलट गई, जिससे एंबुलेंस के अंदर घायल मजदूर बाहर छिटक गए। दोहरे हादसे में उनकी हालत और गंभीर हाे गई। जिसके बाद दूसरे वाहन से उन्हें पेंड्रा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.