Saturday, August 2, 2025
छत्तीसगढ़

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंडल कमेटी के गठन पर की चर्चा…

आकाशवाणी.इन

कोरबा, 02 अगस्त 2025/ कुसमुण्डा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत सर्वमंगला मंडल कांग्रेस और भैरोंताल मंडल कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव, ब्लॉक प्रभारी नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.

बैठक में कुसमुण्डा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले दो मंडल, 6 वार्ड और सभी बूथों पर कार्यकारिणी गठन के लिए कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया गया। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि मंडल कमेटी, वार्ड कमेटी, बूथ कमेटी के नवीन गठन में किसी भी तरह की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता स्वयं आगे आकर संगठन में काम करने की इच्छा व्यक्त करें, उन्हें प्राथमिकता दी जाए.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने कहा कि सभी कमेटी के कार्यकर्ता आपस में तालमेल मिलाकर संगठन में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हर एक कार्यकर्ता को मान-सम्मान मिलेगा और जरूरत पड़ने पर जनहित के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे.

ब्लॉक अध्यक्ष बसंत चंद्रा ने अपने उद्बोधन में इमलीछापर में एसईसीएल प्रबंधन द्वारा भरे बरसात में मकान तोड़े जाने की घटना पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि आज जयसिंह भैय्या विधायक होते तो कोरबा शहर में तोड़-फोड़ नहीं होती.

इस अवसर पर अनिल अग्रवाल, सुरती कुलदीप, लाखा, लक्ष्मी विश्वकर्मा, अंजलीना कुजुर, अनिता महंत, चित्रलेखा, भानू, संजय, ललित, संतोष यादव, मगतू राम, अमित शर्मा, टप्पू केंवट, कुलदीप चंद्रा, रचना राजवाड़े, राजू यादव, ललित यादव, संध्या पटेल, उमेंदी राम, राम लाल, संतोष प्रजापति, प्रशांत साहू, राजकुमारी केंवट, आस्था ठाकुर, सावित्री विश्वकर्मा, शालिनी गबेल, हरा बाई, मालती गभेल आदि उपस्थित थे.