Saturday, August 2, 2025
छत्तीसगढ़

आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनायेंगे, औषधीय पौधे वितरण कर बतायेंगे प्रयोगविधि…

आकाशवाणी.इन

कोरबा, 02 अगस्त 2025/ प्राकृतिक सम्पदा को सम्पुष्ट करने, पर्यावरण को संरक्षित एवं संवर्धित करने आयुर्वेद मनीषी आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाते हुए औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय महानदी काम्प्लेक्स निहारिका रोड कोरबा में 4 अगस्त 2025 सोमवार को प्रात: 11 बजे से मध्यान्ह 2 तक किया जाएगा.

नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा द्वारा वितरित किये जाने वाले औषधीय पौधों के प्रयोगविधि के विषय मे जानकारी तथा रोगानुसार उनके अनुपान उपयोग गुण तथा लाभ के बारे में जानकारी भी दी जाएगी.

प्राकृतिक सम्पदा को सम्पुष्ट करने, पर्यावरण को संरक्षित एवं संवर्धित करने आयुर्वेद मनीषी आचार्य श्री बालकृष्ण जी के जन्मदिवस को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाते हुए औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय महानदी काम्प्लेक्स निहारिका रोड कोरबा में प्रात: 11 बजे से मध्यान्ह 2 तक किया जाएगा। साथ ही पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा द्वारा वितरित किये जाने वाले औषधीय पौधों के प्रयोगविधि के विषय मे जानकारी तथा रोगानुसार उनके अनुपान उपयोग गुण तथा लाभ के बारे में जानकारी भी दी जाएगी । पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने अंचल वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस जड़ी बूटी वितरण कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है.