Sunday, August 3, 2025
Accidentछत्तीसगढ़रायगढ़

आम तोड़ने पेड़ पर चढ़े युवक की गिरने से हुई मौत

आकाशवाणी.इन

रायगढ़ ,धरमजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम जमरगा में बुधवार की सुबह आम तोड़ने पेड़ पर चढ़े युवक की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जमरगा में बुधवार की सुबह रोहित राठिया 21 साल अपने गांव के ही एक आम के पेड़ में चढ़कर आम तोड़ रहा था।

इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह सीधे जमीन में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद गांव के ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद एक निजी वाहन के जरिये घायल युवक को धरमजयढ़ सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पेड़ के गिरने के दौरान युवक के सीने और सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।