कोरबा से बड़ी खबर : जिला जेल से चार कैदी फरार, मचा हड़कंप, पुलिस नाकेबंदी कर सरगर्मी से कर रही तलाश…
आकाशवाणी.इन
कोरबा, 02 अगस्त 2025/ कोरबा जिले से बड़ी खबर आ रही है। जहाँ जिला जेल से 4 कैदी फरार हो गये हैं। बताया जा रहा है कि कैदियों ने जेल प्रहरियों को चकमा देकर जेल की 25 फीट उंची दीवार को फांदकर फरार होने मे कमयाब हो गए। यह घटना जेल सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.
कैदियों के फरार होने की जानकारी तत्काल जेल प्रबंधन को नही हो सकी, जब तक इस बात की जानकारी होती, तब तक चारों कैदी फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही जिला जेल प्रबंधन सहित प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। कैदियों के फरार होने की जानकारी के बाद पुलिस विभाग द्वारा सभी थाना-चैकी क्षेत्रों में सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला जिला जेल कोरबा में शनिवार 2 अगस्त की दोपहर घटित हुआ। अलग-अलग अपराधिक मामलों में जेल मे बंद घरघोड़ा रायगढ़ निवासी चंद्रशेखर राठिया, पोड़ी-बहार निवासी दशरथ सिदार, भूलसीडीह निवासी राजकंवर और लालघाट बालको निवासी सरना भीकू, इन चारों आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में सुनवाई जारी थी। इसी बीच इन चारों कैदियों ने जेल से भागने की योजना तैयार की। बताया जा रहा है कि इन चारों बंदियों ने जेल प्रहरियों को झांसा देकर जेल की 25 फीट उंची दीवार फांदकर फरार हो गये हैं.
जेल से एक साथ चार कैदियों के फरार होने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मचा हुआ है। आनन फानन में इसकी जानकारी पुलिस कोे दी गयी। पुलिस अधिकारियों द्वारा शहरी और उप नगरीय थाना-चैकियों को फरार कैदियों की धरपकड़ के लिए मैसेज जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस उच्चाधिकारियों से मैसेज आने के बाद पुलिस टीम चारों फरार कैदियों को शहरी क्षेत्र और उनके ठिकानों सहित अन्य स्थानों में सरगर्मी से तलाश कर रही है.
