कांग्रेस कार्यालय में पं.रविशंकर शुक्ल और शहीद विद्याचरण शुक्ल की जयंती मनाई गई
आकाशवाणी.इन
कोरबा, 02 अगस्त 2025/ जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर में अविभाजित मध्यप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पं.रविशंकर शुक्ल और पूर्व केंद्रीय मंत्री शहीद पं.विद्याचरण शुक्ल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पं.रविशंकर शुक्ल के जीवन पर प्रकाश डाला और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने शहीद विद्याचरण शुक्ल को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला और उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने भी विद्या भैय्या को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, प्रदेश कांग्रेस सचिव बी एन सिंह, विकास सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सपना चौहान, सत्येंद्र वासन, लक्ष्मी नारायण देवांगन, पार्षद मुकेश राठौर, नारायण कुर्रे, सुकसागर निर्मलकर, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम के दौरान पं.रविशंकर शुक्ल और शहीद विद्याचरण शुक्ल के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं के जीवन और उनके योगदान को याद किया और उन्हें नमन किया.
पं.रविशंकर शुक्ल को अविभाजित मध्यप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के रूप में याद किया जाता है, जबकि शहीद विद्याचरण शुक्ल को उनके राजनीतिक और सामाजिक योगदान के लिए याद किया जाता है। दोनों नेताओं ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
