Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

सेठ जी तो गयो’.. कोरबा में ढहा राजस्व मंत्री जयसिंह का किला, वायरल हो रही तस्वीर…

आकाशवाणी.इन

कोरबा, प्रदेश के भूपेश सरकार में मंत्री रहे जयसिंह अग्रवाल कोरबा सीट से हार गए है। उन्हें लखनलाल देवांगन ने 25 हजार से भी ज्यादा के अन्तर से पटखनी दी है।

यह पहला मौका है जब जयसिंह’ को हार का सामना करना पड़ा है। वे लगातार तीन बार से विधायक थे। उनके इस हार के बाद मीम्स के तौर पर तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें लिखा है ‘सेठ तो गयो’