कोरबा जिले के चारों विधानसभा सीट पर पुराने चेहरे हुए साफ, परिणाम में देखे विजयी प्रत्याशियों ने निकटतम प्रतिद्वंदियों को कितने अंतर से हराया
कोरबा। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने परिवर्तन यात्रा शुरू करते हुए नारा दिया “अब नई सहिबो…बदल के रहिबो” हुआ भी कुछ ऐसा ही। कोरबा जिले की बात करें तो यहां भी यह नारा हिट हो गया। जिससे रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ननकीराम कंवर समेत अन्य दोनों विधानसभा क्षेत्र कोरबा के विधायक जयसिंह अग्रवाल व कटघोरा के पुरूषोत्तम कंवर को जनता ने बदल के रख दिया। वहीं पिछले बार कांग्रेस की सीट रही पाली-तानाखार में भी मतदाताओं ने गोगपा के प्रत्याशी तुलेश्वर मरकाम को जीताकर पार्टी ही बदल दिया। कोरबा, करतला व कटघोरा में प्रत्याशी अच्छे अंतर से जीते हैं लेकिन पाली तानाखार में जीत का अंतर काफी करीब रहा।
देखें किसे मिला कितना वोट और कितने अंतर से हुई पराजय…
विस विजयी प्रत्याशी पराजित प्रत्याशी अंतर
कोरबा लखनलाल देवांगन जयसिंह अग्रवाल
