Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़रायपुरराहुल वर्मा

कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू ने हार के बाद EVM पर उठाया सवाल, कहा…

आकाशवाणी.इन

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिल सकती है, वहीँ भाजपा बहुमत के साथ सरकार बना सकती है। कुछ देर में ही इस परिणाम सामने आ जायेंगे। रायपुर के सातों सीटों पर भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज कर ली है।

वहीं एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि रायपुर के अभनपुर कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू ने हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाए है। उन्होंने जिस तरीके के नतीजे आए है, वह बिलकुल भी विश्वशनीय नहीं है। इस बार हमारी कांग्रेस की सरकार ने किसानों,बेरोजगारों महिलाओं, मजदूरों समेत सभी वर्ग के हित में काम किया है। उन्होंने कहा कि अवश्य ही ईवीएम मशीन में छेड़खानी की गई है, उन्होंने इसकी आशंका जताई है। इससे संदेह नहीं किया जा सकता इसमें गड़बड़ी नहीं की गई हो।