हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना कर की गई गिरफ्तारी गलत: लुकेश्वर चौहान
कोरबा/जांजगीर/ आकाशवाणी.इन
राशि गबन करने के मामले में जांजगीर पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी को पार्षद लुकेश्वर चौहान ने गलत बताया है. उन्होंने बताया कि मामले में हाईकोर्ट से 12 मई 2023 को जमानत मिल जाने के बाद भी राजनीति से ग्रषित पुलिस ने हाइकोर्ट के आदेश का उलंघन करते हुए 14 मई को गिरफ्तारी की थी. इस बात को लेकर न्यायालय ने जांजगीर पुलिस को जमकर फटकार लगाई है.मुझे जेल नही हुई है. उन्होंने बताया कि छवि को धूमिल करने की मंशा से गलत कार्यवाई की जा रही है. राजनीति द्वेष वश ऐसा किया जाना लगता है.
