Saturday, August 2, 2025
कोरबा न्यूज़

पिता की बाइक में घूम रहा था बेटा- मना करने पर पीटा, केस दर्ज

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

पहाड़ी काेरवा परिवार में बंटवारा हाेकर अलग रहने के बाद भी बड़ा बेटा पिता की बाइक में घूम रहा था। माता-पिता ने उसे बाइक ले जाने से मना किया। पुत्र ने तब गाली व धमकी देते हुए उनसे मारपीट की। घटना की रिपाेर्ट पर पुलिस ने आराेपी पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
बालकाे थाना अंतर्गत फुटहामुड़ा ग्राम निवासी पहाड़ी काेरवा मजदूरी व खेती करता है। उसके दाेनो पुत्र की शादी हाे चुकी है। बंटवारे के बाद बड़ा बेटा परिवार से अलग हाेकर रहता है। बावजूद इसके रविवार काे वह अपने पिता की बाइक में घूम रहा था.
जब उसके माता-पिता ने उनका देखरेख नहीं करने और अलग रहते हाे कहते हुए उसे बाइक ले जाने से मना किया। तब उसने गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए डंडे से माता-पिता से मारपीट की। परिजन ने बीच-बचाव किया।पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.