Sunday, August 3, 2025
छत्तीसगढ़

खुलासा : पति की हत्या कराने पत्नी ने रची साजिश, जिगरी दोस्तों ने बेरहमी से ले ली अश्वनी की जान…

आकाशवाणी.इन

हत्या के कथित चार आरोपी गिरफ्तार

कोरबा, 07 जुलाई 2025/ बिगत दिनों दो नंबर बस्ती सब स्टेशन मोगरा मैदान में एक अज्ञात व्यक्ति की लहूलुहान शव मिला था। मृतक की पहचान अश्वनी पाठक लगभग 40 वर्ष के रूप में की गयी थी, जो अयोध्यापूरी जेलगांव थाना दर्री का निवासी था.
खून से लथपथ शव की सूचना पर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी और उनके द्वारा दिए गए निर्देश पर आगे की कार्यवाही शुरू की, मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया। बारीकी से जांच करने के बाद शव को पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया.


घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिन ठाकुर के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक विमल पाठक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश शुरू की गई, घटनास्थल पर कुछ खास सुराग न मिलने की स्थिति में मामला पेचीदा लग रहा था फिर टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल खंगालना शुरू किया, जिसके बाद उसी के आधार पर संदेहजनक व्यक्तियों से पूछताछ कर आगे बढ़े, पूछताछ के दौरान एक के बाद एक चौकाने वाले तथ्य सामने आ रहा था पर पुलिस ने कोई जल्दबाजी नहीं की। कॉल डिटेल और लोकेशन मिलने के आधार पर पुलिस को मृतक की दूसरी पत्नी अंजू पाठक पर संदेह गहराया तो उससे पूछताछ शुरू की, फिर उसने एक के बाद एक चौकाने वाले खुलासे किए.

मृतक अश्वनी

जिसमें तीन लोगों एकलव्य यादव, अजय चौहान और रंजीत मेहरा का नाम सामने आया। कड़ाई से पूछताछ करने पर यह बात सामने आई कि मृतक पिंटू पाठक की हत्या की योजना उसकी दूसरी पत्नी अंजू ने ही बनाई और हत्या करने के लिए दो ऐसे व्यक्ति की मदद ली जो मृतक के सबसे करीबी दोस्त थे, एकलव्य यादव, अजय चौहान इन्होंने उसको धोखे से बांकीमोंगरा सब स्टेशन के सामने मैदान में बुलाया और आते ही बेरहमी से चाकू से वार कर के हत्या कर दी.

कोरबा पुलिस ने अपने सूझबूझ और संयुक्त प्रयासों से इस अंधे कत्ल की गुत्थी 48 घंटे में ही सुलझा दी, विशेष टीम में बांकीमोंगरा थाना प्रभारी चमन सिन्हा, दर्री थाना प्रभारी ललित चंद्रा, साइबर सेल एवं तकनीकी विश्लेषण टीम शामिल होकर अपना अहम योगदान दिया.