Sunday, August 3, 2025
छत्तीसगढ़

KORBA : गई बाइक पानी मे…

आकाशवाणी.इन

पुल के ऊपर से तेज़ रफ्तार मे बह रहा था पानी, जिसमे बह गया मोटरसाइकिल

कोरबा, 07 जुलाई 2025/ कोरबा-पश्चिम हरदी बाजार के समीप से बहने वाली लीलागर नदी पर बने वर्षों पुराने पुल के ऊपर से पानी बहने लगा। लगातार हुई बारिश के कारण पुल पर लगभग 3 फीट पानी बह रहा था इसके बावजूद आवागमन के लिए सिर्फ इसी पुल के ऊपर आश्रित ग्रामीण आने-जाने के लिए मजबूर थे। इसी विवशता के कारण एक ग्रामीण अपनी मोटरसाइकिल से हाथ धो बैठा। तमाम प्रयास के बाद भी उसकी मोटरसाइकिल बहने से नहीं बचाई जा सकी।
जानकारी के अनुसार हरदी बाजार से नेवसा उतरदा बिलासपुर मुख्य मार्ग से होकर बहने वाली लीलागर नदी भी दो दिन की बरसात से बौरा गई। तेज पानी का बहाव होने के बावजूद इसी पुल से लोग आना-जाना कर रहे थे। हद तो तब हो गई जब रविवार को पुल के ऊपर लगभग 3 फीट पानी बह रहा था तब भी लोग पुल से होकर गुजर रहे थे। ग्राम चौराहा के आश्रित गांव बेलवा डोंगरी निवासी 20 वर्षीय शंकर सिंह गोंड बाइक से वापस गांव लौट रहा था। वह पानी की तेज धार में फस बहने लगा, किसी तरह उसने अपनी जान तो बचा ली लेकिन उसकी बाइक पानी में बह गई.
गौरतलब है की पीडब्लूडी करोड़ों की लागत से लीलाधर नदी पर नए पुल का निर्माण करवा रहा है। 3 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन अब तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। यही कारण है कि लोगों को मजबूरी में पुराने पुल से होकर गुजरना पड़ रहा है.