CG : स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया कवरेज को लेकर जारी आदेश किया निरस्त…
आकाशवाणी.इन
रायपुर, 19 जून 2025/ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने हाल ही में मीडिया कवरेज को लेकर जारी एक आदेश को निरस्त कर दिया है। इस आदेश को लेकर कुछ आपत्तियां उठाई गई थीं, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने इसे तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के निर्देश दिए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि जारी आदेश को निरस्त कर दिया गया है और जिन बिंदुओं पर आपत्ति थी, उस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपत्ति वाले बिंदुओं को सभी पत्रकारों की सहमति से हटा दिया जाएगा.
मीडिया की भूमिका
स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया हमारा आईना है, जो हमारी खामियों को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य मीडिया कवरेज को रोकना नहीं है, बल्कि हम मीडिया के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं.
आदेश निरस्त करने के निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वे इस आदेश को निरस्त मानें और आगे की कार्रवाई में मीडिया के साथ सहयोग करें। उन्होंने कहा कि फिलहाल जारी आदेश को निरस्त कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी.
मीडिया और सरकार के बीच बेहतर संबंध
स्वास्थ्य मंत्री के इस फैसले से मीडिया और सरकार के बीच बेहतर संबंध बनाने की उम्मीद है। इससे मीडिया की स्वतंत्रता और सरकार की पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा.
