कोल ट्रांसपोर्टर के दफ्तर में ईडी की दबिश, खंगाल रहे हैं दस्तावेज
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
पॉवर प्लांटों से राख परिवहन का काम करने वाली एक कंपनी के दफ्तर पर ईडी ने दबिश दी है। निहारिका स्थित ऑफिस में ईडी टीम के द्वारा दबिश देने से शहर के काले कारोबारियो में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार ईडी ने मंगलवार को सुबह-सुबह छत्तीसगढ़ के एक बड़े उद्योगपति के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा। इनके अलावा भिलाई, बिलासपुर व रायगढ़ और कोरबा में फ्लाई एश ट्रांसपोर्ट करने वाली एक कंपनी के निहारिका स्थित दफ्तर पर छापा मारा है। मंदिर हसौद के पास ग्राम बहनाकाड़ी के जमीन दलाल और वीआईपी करिश्मा अपार्टमेंट में एक सीए के यहां भी ईडी ने दबिश दी है.
मामला कोयला परिवहन घोटाला से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इस मामले में इससे पहले ईडी ने आईएएस अधिकारियों सहित कुछ अन्य की 152.31 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति कुर्क की थी। कुर्क की गयी संपत्तियों में नकदी, ज्वेलरी, फ्लैट, कोयला वाशर और छत्तीसगढ़ में प्लॉट आदि शामिल हैं.
