Saturday, August 2, 2025
कोरबा न्यूज़

KORBA: देशी कट्टा से युवक पर किया फायरिंग, नहीं लगी गोली, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

आकाशवाणी.इन

कोरबा जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बैगिनडभार निवासी साकेत शर्मा के 17 वर्षीय भतीजे पर हमलावर ने देसी कट्टे से फायरिंग कर दी, गोली नहीं लगी और वह फैक्ट्री में छिपकर बच गया.

घटना 8 फरवरी की शाम निहारिका स्थित रवि डेयरी के पीछे स्थित फैक्ट्री में घटित हुई। बताया जाता है कि पीड़ित जब दूध देने गया था, तब तीन नाबालिग वहां चक्कर लगा रहे थे। इसी दौरान हिमांशु यादव देसी कट्टा लेकर वहां पहुंचा और फैक्ट्री से बाहर निकलते समय युवक पर कट्टे से फायरिंग कर दिया। गोली चली लेकिन युवक बच गया और फैक्ट्री में छिप गया.

फायरिंग कर फरार हुए युवक और नाबालिग

नाबालिग ने तुरंत इसकी जानकारी अपने परिजनों और पुलिस को दी। पुलिस के आते तक युवक और नाबालिग मौके से फरार हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू कर दी.

पीड़ित के चाचा साकेत शर्मा ने बताया कि 25 दिन पहले से सोशल मीडिया पर उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। आरोपी ने कट्टे से गोली चलाते हुए वीडियो भी वायरल किया था। इतना ही नहीं, साकेत शर्मा के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर लोगों से गाली-गलौज भी की जा रही थी। इसकी शिकायत उसने सिविल लाइन थाना पुलिस से की थी.

पुलिस ने मुख्य आरोपी और दो नाबालिगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हिमांशु यादव और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

पुराने विवाद के चलते दूध व्यापारी की हत्या करना चाहता था आरोपी

सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की गई। जांच में यह सामने आया कि पुराने विवाद के चलते पीड़ित दूध व्यापारी के साथ झगड़ा चल रहा था और आरोपी ने उसे गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की थी। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से एक देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.