Saturday, August 2, 2025
कोरबा न्यूज़

एसपी उदय किरण ने लॉन्च की वेबसाइट, अब घर बैठे मिलेगी पुलिस की सहायता

उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारियों द्वारा शिकायतों पर कार्यवाही नहीं की जाती है जिसके चलते दूरदराज में रहने वाले ग्रामीणों को अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के पास जिला मुख्यालय आना पड़ता है। खासतौर पर दूर-दराज में रहने वाले लोगों को इसके लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती है। पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने आम फरियादियों को किसी तरह की परेशानी ना हो और घर बैठे शिकायत करने पर पुलिस की मदद पा सके इसके लिए पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने कोरबा पुलिस की वेबसाइट लॉन्च किया, जिसमें आम लोगों को मोबाइल के माध्यम से या फिर संबंधित आसपास के कंप्यूटर सेंटर में जाकर korbapolice.cg.gov.in (वेबसाइट) में शिकायत करेंगे। पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन इस वेबसाइट की स्वयं निगरानी करेंगे और शिकायतों को थाने व सीधे भेजकर को मामलों का त्वरित निदान भी कराएंगे। तय समय के भीतर मामलों का निदान नहीं होने पर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे ताकि आम जनता व फरियादियों को तय समय के भीतर उनके समस्या का निदान हो सके और उन्हें न्याय मिल सके.