Sunday, August 3, 2025
Accidentआकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़रायपुरराहुल वर्मा

Raipur Accident :तेज रफ्तार ट्रक ने यात्री बस को मारी जोरदार टक्कर, 30 यात्री घायल, 6 की हालत गंभीर…

आकाशवाणी.इन

रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर-भरेंगाभाटा चौक में एक भीषण सड़क हादसे में बस में सवार 30 यात्रियों को गंभीर चोट आई है, जबकि छह की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। हादसा बुधवार दोपहर करीब दो बजे हुआ जब एक यात्री बस अभनपुर से रायपुर जा रही थी। इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने यात्री बस को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे दोनों ही वाहन के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

घटना में बस में सवार एक महिला की मौत हो गई है, लगभग 38 लोग घायल हो गए है। वहीं घायलों में एक छोटी बच्ची सहित 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक महिला की मौत हो गई है। सभी गंभीर रूप से घायल लोगों को रायपुर रिफर किया गया है। वहीं बाकी घायलों को सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अभनपुर में इलाज के लिए लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

वहीं यह भी बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है, मरीज इलाज के अभाव में बैठे हुए है। वहीं घटना की सूचना पर अभनपुर विधायक, एसडीएम, तहसीलदार, पार्षद और बड़ी संख्या में क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचें है, सभी घायलों की मदद करने में जुटे हुए है। इसके साथ ही मंत्री टंक राम वर्मा मौके पर पहुंचे है, मंत्री वर्मा घायलों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जान रहे है, इसके साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन भी दे रहे है।