Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़भिलाईराहुल वर्मा

खाइवालों ने तीन युवकों का अपहरण कर जमकर की पिटाई, छह लाख 83 हजार लौटाने की बात कहकर छोड़ा

आकाशवाणी.इन

भिलाई, महादेव सट्टा एप चलाने वालों की दबंगई बढ़ती जा रही है। कुछ माह पूर्व खाइवालों ने तीन युवकों का अपहरण किया। बंधक बनाकर जमकर पीटा, फिर छह लाख 83 हजार लौटाने की बात कहकर छोड़ दिया। जब एक युवक ने जामुल थाने में इसकी शिकायत की तो दो आरक्षकों ने पीड़ित को ही धमकी दे दी। आरोपित कांग्रेसी नेता है और जिसका पैनल है, वह भी भिलाई निगम का पार्षद बताया जा रहा है। वीडियो प्रसारित होने के बाद जामुल थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित का नाम केवल देवांगन है। पीड़ित भी हाउसिंग बोर्ड भिलाई का रहने वाला है।

उसने एसएसपी दुर्ग व सीएसपी छावनी को दर्ज शिकायत में बताया कि महादेव सट्टा खाइवाल जय शर्मा ने उसे व दो अन्य लोगों को कंप्यूटर आपरेटर की नौकरी दिलाने की बात कही थी। यह भी कहा था कि पटना में काम करना होगा। इसके बदले में 30 हजार रुपये सैलरी मिलेगी। पटना जाकर उन्हें पता चला कि तीनों को महादेव सट्टा एप का काम करना है।

तत्कालीन दुर्ग एसपी डा. अभिषेक पल्लव द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई को देखते हुए तीनों युवकों ने मना कर दिया। तब तीनों को पटना में ही एक महीने तक बंधक बना लिया गया। महीनेभर बाद किसी तरह तीनों युवक भागकर भिलाई आ गए। जब इसकी भनक कांग्रेस नेता विक्की शर्मा को लगी तो उन्होंने अमित हलधर को पकड़ लिया।

अमित के हवाले से तीनों को हाउसिंग बोर्ड स्थित अपने घर बुलाकर विक्की शर्मा व उसके पुत्र जय शर्मा द्वारा यह कहते हुए जमकर पिटाई की गई कि तीनों के कारण उन्हें सात लाख का नुकसान हो गया। उन्होंने तीनों के पास से मोबाइल व कुल 17 हजार रुपये निकाल लिए। इसके साथ ही छह लाख 83 हजार परिजनों से वसूलने की धमकी देकर छोड़ दिया। छावनी थाना के सीएसपी आशीष बंछोर ने कहा, मामले में पीड़ित युवक द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है। जामुल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।

शिकायत की तो धमकी देने लगे आरक्षक, एएसपी से मिला

पीड़ित केवल के अनुसार उसने इसकी शिकायत जामुल थाने में की, तो उलटे जामुल थाने में पदस्थ आरक्षक सैम्युअल व संजय मनहरे उसे धमकी देने लगे। इस घटना के बाद दो युवक शहर छोड़कर चले गए। हिम्मत जुटाकर केवल देवांगन ने दुर्ग एसएसपी व सीएसपी छावनी से शिकायत की। उसके बाद मामला जामुल थाने पहुंचा। मामले में एक पार्षद का भी नाम सामने आ रहे, जिसके नाम से महादेव का पैनल है। वह पैनल चलाने के एवज में जय शर्मा से हफ्ता लेता था। पुलिस का कहना है कि पार्षद के बारे में जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

आरटीओ एजेंट के घर समन देने पहुंची ईडी

दुर्ग में पदस्थ आरक्षक की पत्नी के बाद शनिवार को ईडी ने हाऊसिंग बोर्ड भिलाई निवासी राजेश मिश्रा को पूछताछ के लिए समन भेजा है। इसी हाउसिंग बोर्ड कालोनी से ईडी ने पेशे से ड्राइवर असीम दास के घर से लगभग दो करोड़ 37 लाख रुपये जब्त किए थे। इस बार जिस राजेश मिश्रा को पूछताछ के लिए समन किया गया है, वो सरस्वती विहार सूर्य कुंड के पास एचआईजी निवासी हैं। जानकारी मिली है कि राजेश के पिता पूर्व में आरटीओ कार्य करते थे। आरटीओ एजेंट राजेश को ईडी ने किस मामले में समन किया है, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है। मामले में जल्द जानकारी सामने आएगी।