Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

KORBA NEWS:पार्किंग की महिला कर्मचारी को समझा ने पहुंचे डॉक्टर, हुई मारपीट

आकाशवाणी.इन

कोरबा, मेडिकल कॉलेज से संबद्धजिला अस्पताल परिसर में मंगलवारकी शाम पार्किंग की महिला कर्मचारीऔर डॉक्टर के बीच मारपीट कीघटना हुई। बताया जाता है किहुज्जतबाजी की शिकायत पर डॉक्टरकी टीम महिला को समझाने गई थी,उसी दौरान झड़प हो गई। अस्पतालपरिसर के मुख्य गेट पर इन दिनों काऊकेचर लगाने का काम चल रहा है।इस कारण सभी वाहन ट्रामा सेंटर कीओर के गेट से आवाजाही कर रहे हैं।

पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए ट्रामासेंटर के सामने ठेकेदार के कुछकर्मचारी तैनात रहते हैं। शाम करीब 4बजे अस्पताल पहुंचे कुछ मरीज केपरिजन ने पार्किंग शुल्क वसूलनेवाली महिला कर्मचारी पर हुज्जतबाजीकरने का आरोप लगाया। अस्पताल मेंमौजूद डॉक्टरों की टीम महिलाकर्मचारी को समझाने पहुंची, जहांमहिला उल्टे डॉक्टरों से भिड़ गई। इसदौरान उनके बीच मारपीट भी हुई।