Saturday, August 2, 2025
NATIONAL NEWSआकाशवाणी.इननई दिल्ली

आज 31 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो का बदला शेड्यूल!

आकाशवाणी.इन

नई दिल्ली, नए साल पर दिल्ली मेट्रो ने कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा जारी एक एडवाइजरी में बताया गया है कि नए साल के जश्न को देखते हुए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 31 दिसंबर की रात नौ बजे के बाद किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम के द्वारा जारी एक एडवाइजरी में में बताया गया है कि नए साल के जश्न को देखते हुए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 31 दिसंबर की रात नौ बजे के बाद किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। जो लोग राजीव चौक स्टेशन पर उतरकर एग्जिट करना चाहते हैं, वो सिर्फ कल रात 9 बजे तक ही इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। हालांकि, राजीव चौक पर स्टेशन में एंट्री के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।