बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ : दो नाबालिग बहनों के साथ मारपीट करते दी गई बलात्कार करने धमकी, बेटियों का घर से निकलना हुआ मुश्किल. पुलिस से लगाई न्याय की गुहार…
आकाशवाणी.इन
एक तरफ पूरे देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर
कोरबा में दो नाबालिग बहनों को दो युवक ने बलात्कार करने की धमकी दी है, बदमाशों की धमकी से डरी सहमी बालिकाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. पीड़ित बेटियों ने बदमाशों से खुद को बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है.
मामला कोरबा जिले के मानिकपुर डिपरापारा का है जहां निवासरत दो बहनों ने पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र के साथ मीडिया को अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि हम दोनो बहने मानिकपुर डीपरापारा कोरबा तहसील व जिला कोरबा छ.ग. की रहने वाली हूँ। मेरे निवास स्थान पर दिनांक-27.12.2023 को समय सुबह लगभग 11:00 बजे के करीबन जब मेरा मंगेतर अभय चौहान जो कि मेरे निवास स्थान पर मुलाकात के लिए आया था, और मुझसे व परिवार वालो से मुलाकात करके वापस जा ही रहा था कि मेरे निवास स्थान के बाहर खडे विनय बंजारे तथा आयुष रात्रे के द्वारा मेरे मंगेतर अभय चौहान के साथ गाली गलौच करते हुए धमकी चमकी करने लगे, तब उक्त दोनो लडको के धमकी चमकी से अभय चौहान पुनः निवास स्थान पर लौटकर मुझे व मेरी बहन को बताया कि, घर के बाहर रास्ते में दो युवक मुझे रोककर मेरे साथ गाली गलौच और धमकी चमकी कर रहे हैं, तब मैं और मेरी छोटी बहन अपने निवास स्थान से निकलकर उक्त दोनो युवक को पुछे कि तुम लोग इन्हे क्यों धमका रहे हो.
तब विनय बंजारे तथा आयुष रात्रे के द्वारा मुझसे व मेरी छोटी बहन को अपमानित करते हुए गाली गलौच किया गया. कहा गया कि रूको तुम दोनो बहनो की औकात दिखाते है. मेरे व मेरी बहन (उम्र लगभग 16 वर्ष) का हाथ बॉह को पकड़ते हुए बूरी नियत से हमारे साथ छेड़खानी करने लगे, तब हम दोनो के द्वारा अपना बीच बचाव करते हुए वहाँ से भागने की कोशिश की तो उनके द्वारा हमारे साथ धक्का मुक्की कर हाथ मुक्के से जानवरो की तरह मारपीट किया गया. दोनो बहनो के साथ बलात्कार करने की धमकी दिया गया. आरोपीगण के द्वारा मेरे व मेरे बहन के साथ मारपीट किये जाने से हमारे शरीर में चोटे भी आई है.
यदि हम दोनो बहनो के द्वारा संबंधित आरोपित व्यक्तियो से अपना बीच बचाव नही किये होते तो निश्चित ही दोनो युवकों के द्वारा हमारे साथ अनिष्ट घटना कारित कर दिया जाता.
पीड़ित बहनों ने बताया कि विनय बंजारे तथा आयुष रात्रे आदतन अपराधी किस्म के व्यक्ति है जो कि आये दिन अपराधिक मामलो में संलिप्त रहते है, जिस कारण से दोनो व्यक्ति और भी दबंगई करते हुए लगातार मुझे व मेरी बहन को धमकी चमकी देते चले आ रहे हैं जिससे मेरा व मेरी बहन का अपने निवास स्थान से निकलना भी मुश्किल हो गया है.
इस संबंध में पीड़ित बालिकाओं ने अपनी सुरक्षा के लिए संबंधित दोनो व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाई करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है.
नोट : मामला दो नाबालिग बालिकाओं से जुड़ा है और पुलिस अधीक्षक को सौंपे पत्र में उनका नाम अंकित है इसलिए आकाशवाणी.इन न्यूज़ संबंधित पत्र को वायरल नही कर रहा है.
