Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़राहुल वर्मा

CM विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय ने बंदरचुवा के पास तुर्री पहुंचकर कुल देवता का किया दर्शन

आकाशवाणी.इन

जशपुर,  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी  कौशल्या साय ने बंदरचुवा के पास तुर्री पहुंचकर कुल देवता का किया दर्शन।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कुलदेवता को गुड़, नारियल, पान, सुपारी अर्पित कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की । गांव के पुजारी ने मुख्यमंत्री को विधि विधान से पूजा पाठ कराया ।

पारंपरिक आदिवासी वाद्य यंत्रों की गुंज से भक्तिमय हुआ वातावरण । मुख्यमंत्री के पूर्वज स्व. सरदार भगत साय(सरदार बुढ़ा) के स्मृति में मंदिर का निर्माण कराया गया है।