Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

हरदीबाजार में त्रिदिवसीय मड़ाई मेला का आयोजन 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक

आकाशवाणी.इन

हरदीबाजार,  प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम हरदीबाजार में त्रिदिवसीय मड़ाई मेले का आयोजन किया गया है । मेला 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक लगेगी जिसे ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों,गांव के गौंटिया वह ग्रामवासीयों के आपसी सहमति से तय किया गया है । इस मेले में दूर दराज सहित आस-पास से बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु, ग्रामीण मेले में सहयोग करने पहुंचते हैं ।

मेले में आकाश झूला, ड्रेगन झूला, डिस्को झूला,मौत का कुआं,जंम्पिंक,मिक्की माउस,टाकिज,होटल सहित सभी प्रकार की दुकानें आकर्षक का केंद्र रहती है जो बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। वहीं मेले में दुकान आबंटन बाजार ठेकेदार के द्वारा किया जायेगा ।