देखिए👉 ये मस्त नज़ारा घने कोहरे का, कहीं कश्मीर तो नही पहुंच गए?
आकाशवाणी.इन
कोरबा जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आसमान में बादल छाने की वजह से ठंड से कुछ हद तक राहत जरूर मिली. वहीं आसमान साफ होते ही पुनः ठंड तेज हो गई.
इन दिनों ठंड के साथ ही सुबह 8 बजे तक घना कोहरा छाने लगा है सुबह सुबह सैर पर निकलने वालों को यह मौसम और कोहरे का अद्भुत नज़ारा खूब भाने लगा है. कोहरे का यह नज़ारा जैलगांव के सीएसईबी कालोनी और vip गेस्ट हाउस के समीप नहर मार्ग की है. कोहरे का यह नज़ारा पिछले कुछ दिनों से लगातार देखने को मिल रहा है, घने कोहरे की वजह से 50 मीटर की दूरी से कुछ नज़र नही आता इसलिए लोग वाहनों की लाईट जलाकर धीरे गति से सावधानी पूर्वक आवागमन कर रहे हैं जिससे की किसी दुर्घटना से बचा जा सके.
