Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

KORBA NEWS : खड़ी ट्रेलर से टकराई TSR जवानों से भरी बस, जवानों में मची अफरा-तफरी

आकाशवाणी.इन

0 रात्रि पाली में ड्यूटी के लिए जा रहे थे सुराकछार साइडिंग

कोरबा, कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आनंद नगर में त्रिपुरा स्टेट रायफल्स (टीएसआर) के जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि त्रिपुरा जवानों से भरी बस रात्रि पाली में तैनाती ड्यूटी के लिए सुराकछार साइडिंग जा रही थी।

इसी दौरान कुसमुंडा-बांकी मोगरा मुख्य मार्ग में आनंद नगर के पास खोलार नाला पुल से थोड़ी ही दूर पहले पीपल पेड़ के पास मुख्य मार्ग पर रात लगभग 9 बजे धुंध और धूल की वजह से सडक़ किनारे खड़ी ट्रेलर को बस चालक देख नही पाया और बस की ट्रेलर के पीछे सीधी टक्कर हो गई। घटना के बाद वहा अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इस टक्कर में बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस टक्कर में कई जवानों को भी चोट लगी है। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।