Saturday, August 2, 2025
Latest Newsकोरबा न्यूज़

सीएसईबी प्रबंधन की लापरवाही से रोज फुट रहे राखड़ पाइप, फौवारा बनकर बह रही राख

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

सीएसईबी प्रबंधन की लापरवाही से देखरेख के अभाव में रोज राखड़ पाइप जगह जगह से फूट रहा है. आज भी संयंत्र से झाबू नवागांव कला राखड़ डेम के लिए गुजरी पाइप लाइन वार्ड 45 स्याहीमूड़ी, डाँड़पारा के समीप फूट गया है, फूटे पाइप से राखड़ फौवारे की तरह राख बहकर खेतों में समा रहा है. यही राख नदी में जाकर समाहित होगी. राख बहने से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बीते सप्ताह में इसी लाइन में कई जगह से पाइप फूट चुका है.