Saturday, August 2, 2025
CrimeNATIONAL NEWS

BIG BREAKING : अतिरिक्त उप-कलेक्टर के मकानों पर छापा, 2.25 करोड़ रुपये नकद बरामद

आकाशवाणी.इन

भुवनेश्वर, ओडिशा विजिलेंस को शुक्रवार को अतिरिक्त उप-कलेक्टर की संपत्तियों पर छापेमारी के दौरान 3 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी का पता चला। सतर्कता पुलिस अधीक्षक (एसपी) एम. राधाकृष्ण ने कहा, विजिलेंस की टीमें नबरंगपुर के अतिरिक्त उप-कलेक्टर प्रशांत कुमार राउत के नौ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है।

अब तक विजिलेंस अधिकारियों ने राउत के भुवनेश्वर आवास से 2.25 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं, जबकि उनके नौरंगपुर आवास से 77 लाख रुपये मिले हैं। एसपी ने कहा, आगे तलाशी अभियान जारी है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा।

छापेमारी भुवनेश्वर के कानन विहार स्थित उनके दो मंजिला घर, नबरंगपुर में उनका निवास और कार्यालय और भद्रक में उनके पैतृक घर पर की जा रही है। विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि टीमें उनके रिश्तेदारों के घर और 5 अन्य स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है।