Saturday, August 2, 2025
Crimeकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़

KORBA : Polytechnic College के चपरासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिली लाश…जांच में जुटी पुलिस

राहुल वर्मा/आकाशवाणी.इन 

कोरबा के बालको में संचालित पाॅलीटेक्निक काॅलेज के चपरासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक का शव उसके कमरे में पाया गया है। घटना की सूचना पर बालको पुलिस मौके पर पहुंची और जरुरी कार्रवाई पूरी कर लाश को पीएम के लिए भिजवाया।

मृतक का नाम नवल सिह मैहर है,जो मूल रुप से भोपाल का निवासी था और पिछले ढाई दशक से कोरबा में ही रहकर पाॅलीटेक्निक काॅलेज में प्यून का काम करता था। सुबह काफी देर तक जब नवल नहीं उठा तब पड़ोसियों ने आवाज लगाई बावजूद इसके नवल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

पुलिस की मौजूदगी में जब दरवाजा खोला गया तब अंदर उसकी लाश पड़ी थी। मृतक के परिजन भोपाल से कोरबा पहुंच रहे हैं जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद ही नवल के मौत के कारणों का पता चल सकेगा।