Saturday, August 2, 2025
Bollywood

नवंबर और दिसंबर में लगभग 4 वेब सिरीज और तीन फिल्मों की शूटिंग छत्तीसगढ़ में… फिल्म निर्माताओं ने छत्तीसगढ़ में फिल्मों की शूटिंग करने का निर्णय लिया

रायपुर/ आकाशवाणी.इन

छत्तीसगढ़ राज्य में फिल्म को लेकर बनाई गई नीति का असर अब दिखने लगा है। हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म की शूटिंग रायगढ़ में पूरी की है। फिल्म नीति से प्रोत्साहित होकर कई और फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ में करने का फैसला किया है । छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुदरता से सभी वाकिफ है…और अब यहां पर फिल्म निर्माण को लेकर बनाई गई नीति भी लोगों को काफी पसंद आ रही है ।

मुख्यमंत्री के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने जानकारी साझा करते हुए कहा की नवंबर और दिसंबर में लगभग 4 वेब सिरीज और तीन फिल्मों की शूटिंग छत्तीसगढ़ में होने जा रही है । शूटिंग के लिए फिल्म निर्माताओं ने रायपुर, भिलाई, धमतरी के अलावा खैरागढ़, सरगुजा और बस्तर के कुछ लोकेशन को भी चुना है । आकाश आदित्य, अविनाश दास, जितेंद्र कुमार, स्वरा भास्कर जैसे फिल्म निर्माताओं ने छत्तीसगढ़ में फिल्मों की शूटिंग करने का निर्णय लिया है ।