Sunday, August 3, 2025
Bollywood

आमिर खान का खुलासा – शाहरुख और सलमान के साथ फिल्म करने पर हो रही बातचीत, बोले- ‘जल्द होगा सपना साकार’

आकाशवाणी.इन

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024, सऊदी अरब में अपने करियर की उपलब्धियों के लिए सम्मानित होने के दौरान बड़ा खुलासा किया है. आमिर खान ने शाहरुख खान और सलमान खान के साथ एक बहुप्रतीक्षित फिल्म करने की संभावनाओं पर बात की और इस बारे में दर्शकों को उत्साहित कर दिया.

आमिर खान ने खुलासा किया कि लगभग छह महीने पहले उन्होंने शाहरुख और सलमान से इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की थी. उन्होंने कहा, “मैंने शाहरुख और सलमान से कहा कि अगर हम तीनों ने एक साथ फिल्म नहीं की तो यह बहुत दुखद होगा. दोनों ने सहमति जताई और कहा कि हमें तीनों को एक साथ फिल्म करनी चाहिए. हम सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है, यह जल्द ही होगा.

https://x.com/Vamp_Combatant/status/1865106487774974297?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1865106487774974297%7Ctwgr%5E38a5414dd65abdcf23179c39c00000bc1cdd82d1%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fvedantsamachar.in%2F%3Fp%3D518954

इससे पहले भी, आमिर खान ने द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में शाहरुख और सलमान के साथ काम करने की इच्छा जताई थी. शो के दौरान उन्होंने कहा था, “हम इतने सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, अब समय आ गया है कि हम तीनों एक फिल्म में साथ आएं.”

तीनों खानों के फैंस के लिए यह खबर किसी सपने के सच होने जैसी है, और अब हर किसी की निगाहें इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट पर टिकी हुई हैं. क्या यह बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म होगी? फैंस को अब इसका इंतजार है.