Saturday, August 2, 2025
Accidentकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़

KORBA : बस स्टैंड में खड़ा कैंपर वाहन आया आग की चपेट में

राहुल वर्मा-कोरबा/आकाशवाणी.इन 

जिले के दीपका बस स्टैंड में खड़ा कैंपर वाहन आग की चपेट में आ गया. निजी कंपनी में परिवहन कार्य में लगे कैंपर वाहन मैं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है. दमकल के पहुंचने से पहले कैंपर को जलने के कारण काफी नुकसान पहुंच चुका था।