महुआ बिन रहे लोगों को हाथियों ने दौड़ाया, फिर महुआ खाकर लौट गए…
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
वन मंडल कटघोरा के केंदई रेंज में 17 हाथी अलग-अलग झुंड में घूम रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक झुंड में 3 हाथी सड़क पार कर दूसरे जंगल पहुंचे और महुआ बिन रहे लोगों को दौड़ाया. फिर हाथियों ने महुआ खाने के साथ ही टोकरी को भी तोड़ दिया. झुंड में बच्चे होने की वजह से गांव के पास नहीं जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.
ग्राम पंचायत घुंचापुर के कोईलारगडरा निवासी नेहरू लाल अपनी पत्नी बसंती बाई के साथ गांव के पास ही जंगल में महुआ बिनने गया था. उसी दौरान दो हाथी बच्चे के साथ वहा पहुंच गए. हाथियों को देखकर दोनों डर कर भागने लगी. हाथियों ने दोनों को दौड़ाया भी, जब दोपहर में हाथी आगे बढ़ गए तब दोनों लौटे, लेकिन उन्होंने देखा की उनके द्वारा बिनकर रखे महुआ को खाने के बाद हाथी जंगल की ओर निकल गए.
