ब्रेकिंग: राताखार नहर मार्ग पर कार गाड़ी फंसी, बड़ी दुर्घटना टली
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
गगुरुवार को आंध्रा के अनंतापुर से कार फोर व्हीलर लेकर कोरबा के शोरूम आ रही कार गाड़ी रातखार नहर मार्ग पर बड़े हाइट ब्रेकर में फंस गया। गाड़ी फंसने से इस मार्ग पर अन्य वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी।
गाड़ी फंसने की सूचना पर नगर निगम के पूर्व सभापति संतोष राठौर मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि हाइट ब्रेकर पर 14 फिट ऊंचाई की दर्शक स्पस्ट अंकित है इसके बावजूद 15 फिट ऊंची गाड़ी को जानबूझकर पार करना गलत है, इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस हाइट ब्रेकर के विधुतीकरण है इससे बड़ी घटना घट सकती थी। समाचार लिखे जाने तक फंसी हुई गाड़ी को नही निकाला जा सका था।
