Saturday, August 2, 2025
Crimeछत्तीसगढ़ न्यूज़

बुक डिपो संचालक से लाखों की ठगी, मामला दर्ज.

राजनांदगांव/आकाशवाणी.इन 

खैरागढ़ में शेयर ट्रेडिंग से रोजाना 20 फीसदी मुनाफे का झांसा देकर बुक डिपो संचालक से 5 लाख 80 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई है. पीड़ित की शिकायत के बाद खैरागढ़ पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित माधव मल आहूजा ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर बीते दिनों अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था.

उस व्यक्ति ने खुद को शेयर मार्केट के कैपिटल स्ट्रोक कंपनी का ब्रोकर बताया। आरोपी ने उन्हें शेयर ट्रेडिंग की पूरी जानकारी दी और निवेश की गई राशि पर रोजाना 20 फीसदी मुनाफे का झांसा दिया.

पीड़ित उसके झांसे में आ गया, जिसके बाद आरोपी के डिमांड के मुताबिक बारी-बारी से कुल 5 लाख 80 हजार रुपए यूपीआई के माध्यम से आरोपी के एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. बाद संबंधित ने फोन उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद माधव मल को ठगी का एहसास हुआ.