Saturday, August 2, 2025
Administrationकोरबा न्यूज़

छत से गिरकर युवक घायल, 112 की टीम ने पहुंचाया अस्पताल

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

लेमरू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामभांठा में एक व्यक्ति घर के छत से गिर कर घायल हो गया, जिसको डायल 112 की मदद से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ी इतवार सिंह कोरबा पिता ठूठा कोरवा उम्र 25 वर्ष रात के समय पर अपनी छत पर सोया हुआ था इस बीच शराब के नशे में इतवार सिंह जमीन समझ कर आगे बढ़ा जिससे वह छत के नीचे गिर गया जिससे उसे गंभीर चोट आई है.
उक्त घटना की सूचना ग्राम के पंच द्वारा डायल 112 की दी गई सूचना प्राप्त करते ही डायल 112 से आरक्षक बसंत पटेल 847 एवं चालक सत्येंद्र सिंह गेंदले त्वरित रूप से मौके पर पहुंचे घायल पहाड़ी कोरवा को उपचार हेतु 108 की मदद से इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय भिजवाया गया.