KORBA: स्कूल की छत में काम कर रहे मजदूरों पर मधुमक्खियों का हमला, भागते हुए 20 फिट ऊँचाई से गिरा मजदूर: मौत
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
डीपीएस स्कूल के छत पर काम कर रहे मजदूरों पर मधुमक्ख्यिों ने हमला किया तो बचने के फेर में भागते हुए एक मजदूर 20 फिट उंचाई से गिर गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
घटना सिविल लाईन थाना क्षेत्र में कोसाबाड़ी में दयानंद पब्लिक स्कूल में घटी. आज गुरुवार की सुबह से छत पर काम चल रहा था। दोपहर को मधुमक्खियों ने काम कर रहे मजदूरों पर हमला कर दिया। मजदूर बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जिसमें से एक मजदूर भागते हुए 20 फीट की ऊँचाई से नीचे गिर गया. मजदूर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मजदूर सर्वमंगला नगर निवासी गोपाल जलतारे (41) बताया गया है. घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे जिनका रो रो कर बुरा हाल है. साथ काम कर रहे मजदूर केशव प्रसाद समेत आधा दर्जन मजदूर मधुमक्खी के हमले से घायल हुए हैं.
