भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने हरेली पर्व की जिलेवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं
आकाशवाणी.इन
भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने हरेली पर्व की जिलेवासियों को बड़ाई और शुभकामनाएं देते हुए परंपराओं और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बताया है
कोरबा, 24 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली तिहार के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कोरबा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने जिलेवासियों को हार्दिक बड़ाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि हरेली न सिर्फ कृषि और ग्रामीण जीवन से जुड़ा पर्व है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्रकृति के साथ सह-अस्तित्व का प्रतीक भी है.
श्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि “हरेली पर्व हमें प्रकृति से जुड़ने और कृषि संस्कृति को सम्मान देने का अवसर देता है। यह पर्व किसानों, पशुधन और औजारों की पूजा के साथ-साथ हरियाली और पर्यावरण के संरक्षण का संदेश भी देता है। मैं कोरबा जिले के सभी नागरिकों को इस पारंपरिक त्यौहार की ढेर सारी बधाई देता हूं और सभी के सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि हरेली जैसे पर्व हमें हमारी जड़ों से जोड़ते हैं और अगली पीढ़ी को हमारी परंपराओं से अवगत कराने का माध्यम बनते हैं.
