Saturday, August 2, 2025
कोरबा न्यूज़

राम नवमी पर्व व हनुमान मंदिर स्थापना दिवस पर भोग वितरण का कार्यक्रम

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

अधिवक्ताओ ने बढ़-चढ़ कर निभाई सहभागिता

कोरबा तहसील कार्यालय में श्री उत्तर मुखी हनुमान मंदिर के स्थापना के पूर्ण होने पर रामनवमी के पावन अवसर पर अधिवक्ताओ के द्वारा विशेष पूजन-पाठ और हवन कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया, जिसके उपरांत भोग वितरण किया गया और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया, भोग वितरण का कार्यक्रम जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के उपाध्यक्ष, अधिवक्ता/नोटरी सुरेश कुमार शर्मा के द्वारा आयोजित किया गया.
पुजारी की भूमिका का निर्वहन राम कृष्ण पांडेय ने किया, इस अवसर पर स्टेट बार काउंसिल के अपीलीय समिति के चेयमैन रविन्द्र परासर, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष रोहित राजवाड़े, सह सचिव किरणभान शांडिल्य, रजनीश निषाद, पी.एस खोखर, भोज राम रजवाड़े, दुष्यंत शर्मा, सुधीर निगम, संजय शाह, सोमनाथ राठौर, जय प्रकाश घिलहरे, राम किशोर शर्मा, अनिता चाको, रेखा शर्मा, प्रशांत कुमार धूर्य, क्रांति शर्मा, राजेन्द्र साहू, पवन शर्मा, दिनेश साहू, तुलसी विश्वकर्मा, राघवेंद्र पांडेय, रवि मानिकपुरी, रामेश्वर मांझी, दीपेश साहू, आशीष बनाफर, पदमा महंत, हरीष देवांगन, धीरज शर्मा, राधेश्याम पटेल, राजेश सारथी, शुभम सतपथी, नरेश श्रीवास, मंगल देवांगन, रवि सिंह, चेंबर सलाहकार विकास डालमीया, बुद्धेश्वर चौहान, ललन सिंह ठाकुर, मुकेश सिंह, उजव्वल, फूल सिंह सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रिय जनो की उपस्थिति रही.