पुलिस ने जारी किया जेल से फरार कैदियों का फोटो
आकाशवाणी.इन
कोरबा, 03 अगस्त 2025/ जिला जेल कोरबा से 4 विचाराधीन कैदी फरार हो गए हैं। फरार कैदियों की पहचान राजा कंवर (22), दशरथ सिदार (19), सरना सिंकू (26) और चंद्रशेखर राठिया (20) के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने जेल की दीवार को फांदकर फरार हुए हैं। घटना दिनांक 02 अगस्त 2025 की दोपहर लगभग 3 से 4 बजे के बीच हुई है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन रामपुर में अपराध क्रमांक 466/2025 धारा 262 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस ने आरोपियों के फोटो जारी किए हैं और लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई जानकारी मिलती है, तो वे कंट्रोल रूम कोरबा के मोबाइल नंबर 9479193399 या सिविल लाइन रामपुर प्रभारी के मोबाइल नंबर 9479280226 / 7693913611 पर सूचित करें.
