Saturday, August 2, 2025
छत्तीसगढ़

नशे में धुत युवक नहर में कूदा, डेढ़ घंटे रेस्क्यू से स्थानीय युवक ने बचाई जान…

आकाशवाणी.इन

कोरबा, 10 जून 2025/ दर्री बैराज के पास

नहर में 20 वर्षीय युवक ने नशे की हालत में छलांग लगा दी। युवक डेढ़ घंटे तक नहर में रहा और लोगों को परेशान करता रहा। नहर में कभी पिलर के आगे जाता, तो कभी पीछे आ जाता। इस दौरान वहां राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। कई लोग मोबाइल में वीडियो बनाने में व्यस्त रहे, लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की। स्थानीय युवक शुभम बंजारे ने हिम्मत दिखाई। वह तैरना जानता था, इसलिए नहर में उतरकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि उसका नाम मोहित है। वह दर्री डैम के नीचे की बस्ती का रहने वाला है। वह मानसिक रूप से परेशान था और उसने अत्यधिक शराब पी रखी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार मोहित अच्छा तैराक है, इसलिए उसके डूबने का खतरा नहीं था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया और यातायात सुचारू किया.