KORBA : कबाड़ से भरे पिकअप वाहन को पुलिस ने पकड़ा…
आकाशवाणी.इन
कोरबा, 30 मई 2025/ जिले में आज सुबह कुसमुंडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कबाड़ से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने चोरी के लोहे कबाड़ से भरी एक गाड़ी को पकड़ा है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है, जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह कबाड़ कहां से लाया गया और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं.
पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.
पुलिस का दावा है कि वह इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा करेगी और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है.
