Sunday, August 3, 2025
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में मौसम का बदलता मिजाज: राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बारिश की संभावना

आकाशवाणी.इन

रायपुर,26 मई । छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है.मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और शाम को बारिश हो सकती है.तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

इन जिलों में बारिश की संभावना

बस्तर संभाग

बालोद

राजनांदगांव

रायगढ़

जशपुर

दुर्ग

बस्तर

नारायणपुर

कोंडागांव

गरियाबंद

कोरबा

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 5 दिनों तक तेज हवाओं और बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.अगले पांच दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी और औसतन तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है.

मानसून की एंट्री

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में जल्द मानसून की एंट्री हो सकती है.प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है.