KORBA : हसदेव दर्री बराज: बारिश के बाद होगी नहर की मरम्मत…
आकाशवाणी.इन
कोरबा, 24 मई 2025/ जिले हसदेव दर्री बराज से निकली बांयी तट नहर की टूटी लाइनिंग की मरम्मत अब बारिश के बाद ही होगी। खरीफ सिंचाई के लिए पानी देने के लिए जहां पर नहर की लाइनिंग सबसे अधिक खराब है, वहां पर रेत की बोरी भरा जाएगा। इसके लिए अनुमति मांगी जा रही है.
नहर की लाइनिंग 4 से 18 किलोमीटर के बीच सबसे अधिक खराब है। लाइनिंग खराब होने से पानी के तेज बहाव में मिट्टी बह जाता है, जिससे नहर फूटने का खतरा बना हुआ है। रबी फसल की सिंचाई के लिए पानी देते समय राताखार के पास नहर में लीकेज हो गया था। इसी तरह की समस्या इमलीडुग्गू और सीतामढ़ी क्षेत्र में भी है.
