Saturday, August 2, 2025
छत्तीसगढ़

BREAKING: रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में लगी आग, मची अफरा तफरी…

आकाशवाणी.इन

रायपुर, 24 मई 2025/ सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में आधी रात को आग लग गई। आग अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर में स्थित कमरा नंबर 152 में बनी क्लिनिकल पैथोलॉजी में लगी, जिससे अफरातफरी मच गई। हालांकि, दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पाया और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही अस्पताल अधीक्षक और सीनियर डॉक्टर्स समेत पुलिस के आलाधिकारी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मौदहापारा थाना इलाके में स्थित इस अस्पताल में आग लगने से मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई.

अस्पताल प्रशासन ने आग पर काबू पाने के बाद राहत की सांस ली और मरीजों के इलाज में कोई व्यवधान नहीं आने दिया। पुलिस और प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है.