स्वामी आत्मानंद विद्यालय, जमनीपाली में हुआ पुरातत्व पर सेमिनार
आकाशवाणी.इन
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, जमनीपाली में चल रहे समर कैंप
समर कैंप के अंतर्गत विद्यार्थियों ने जाना मानव विकास और कोरबा की ऐतिहासिक विरासत
कोरबा,0 1 मई: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, जमनीपाली में चल रहे समर कैंप के अंतर्गत बुधवार को एक विशेष पुरातात्विक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस शैक्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को पुरातत्व विज्ञान, कोरबा की ऐतिहासिक विरासत और मानव सभ्यता के विकास के बारे में जागरूक करना था.इस सेमिनार के मुख्य संसाधन व्यक्ति श्री हरि सिंह छत्तरी थे, जो जिला पुरातत्व विभाग से जुड़े हैं और वर्तमान में जिला संग्रहालय, कोरबा के प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं.उन्होंने विद्यार्थियों को पुरातत्व के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और यह समझाया कि किस प्रकार यह विज्ञान हमें हमारे अतीत से जोड़ता है.
श्री छत्तरी ने कोरबा जिले में प्राप्त प्राचीन औजारों और जीवाश्मों (फॉसिल्स) को भी छात्रों के सामने प्रदर्शित किया.जिससे विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से ऐतिहासिक अवशेषों को देखने और समझने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि ये अवशेष कैसे मानव जीवन की विकास यात्रा को दर्शाते हैं.उन्होंने गुफा मानव से लेकर कृषि आधारित समाज और प्रारंभिक स्थायी बस्तियों तक मानव विकास की पूरी प्रक्रिया को बेहद रोचक और संवादात्मक ढंग से प्रस्तुत किया.यह प्रस्तुति छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक रही.
करीब 40 से 50 छात्र-छात्राएं इस सेमिनार में सम्मिलित हुए और पूरे उत्साह के साथ सहभागिता दर्ज कराई.कार्यक्रम के अंत में एक प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया.जिसमें विद्यार्थियों ने पुरातत्व से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे. श्री छत्तरी ने सभी प्रश्नों के उत्तर सहज, रोचक और जानकारीपूर्ण ढंग से दिए.सभी विद्यार्थियों ने इस सेमिनार को अत्यंत प्रेरणादायक और शैक्षिक रूप से समृद्ध बताते हुए कहा कि इस अनुभव ने उन्हें अपने इतिहास, संस्कृति और विज्ञान के प्रति गहरी रुचि से भर दिया। विद्यालय प्रशासन ने श्री छत्तरी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए अत्यंत उपयोगी हैं.और भविष्य में भी समर कैंप के अंतर्गत ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे.
