Saturday, August 2, 2025
कोरबा न्यूज़

वन विभाग कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण प्राप्त फिर जंगली जानवरों की जान आफत में, सूचना पर भी नही पहुंचते कर्मचारी, यहां कुत्तों ने चीतल को नोच कर मार डाला

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

कोरबा जिले के ग्राम पुरैना में जंगल से भटककर पहुंचे चीतल पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल चीतल ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया। जबकि चीतल के घायल होने की सूचना गांववालों ने वन विभाग को समय पर दे दी थी 3 घंटे तक तड़पने के बाद चीतल की मौत हो गई. यहाँ बताना होगा कि जंगली जीव जंतुओं को शिकार व अन्य प्रकार की होने वाली दुर्घटनाओं से बचाने के लिए डीएफओ अरविंद पीएम के पहल से रायपुर से विशेष टीम ने जिले के वन कर्मियों को प्रशिक्षण दिया था. प्रशिक्षण पश्चात कुछ स्थानों पर सर्चिंग के दौरान जानवरों को फंसाने के लिए लगाया गया फंदा भी पाया गया. वर्तमान में वन्य कर्मचारियों की ढुलमुल रवैया अपनाने से जंगली जानवरों की लगातार मौत हो रही है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह 7 बजे मड़वारानी जंगल से भटककर एक चीतल ग्राम पुरैना पहुंच गया। जहां एक के बाद एक 3 कुत्तों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे चीतल गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी घटना स्थल पर कोई नहीं पहुंचा।
बताया जा रहा हैं की काफी लम्बे अंतराल के बाद वन विभाग का एक कर्मचारी गांव पहुंचा पर चीतल को चिकित्सक के पास ले जाने के बजाय वहीं खड़ा रहा। तब तक चीतल की हालत काफी बिगड़ चुकी थी। इलाज के अभाव में 3 घंटे तक तड़पने के बाद चीतल ने दम तोड़ दिया.
कोरबा वनमंडल के अंतर्गत आने वाले करतला वन परिक्षेत्र के मड़वारानी जंगल में बड़ी संख्या में चीतल, हिरण जैसे वन्य प्राणी रहते हैं, जो गर्मी शुरू होते ही पानी की तलाश में रिहायशी बस्तियों की ओर आते हैं। यहां ये या तो इंसानों या फिर किसी और जानवरों का शिकार बन जाते हैं। इन सबके बावजूद वन विभाग गंभीर नजर नहीं आ रहा है.