Saturday, August 2, 2025
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़

डंडे से हमला कर बाइक और मोबाइल लूटने वालों में नाबालिग के साथ चार गिरफ्तार

आकाशवाणी.इन

एनटीपीसी प्लांट से गेस्ट हाउस लौट रहे एक व्यक्ति पर बाइक सवार 5 लोगों ने डंडे से हमला कर घायल करते हुए बाइक व मोबाइल की लूट लिए। मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी फरार है.

घटना सोमवार रात 10.30 बजे दर्री के केंदईखार के पास हुई। विकास कुमार झा घटना के समय एनटीपीसी प्लांट के मेस से खाना खाकर अपनी बाइक में साडा कॉलोनी स्थित गेस्ट हाउस जा रहा था। इस दौरान पीछे से दो बाइक में पहुंचे 5 लोगों ने उसपर डंडे से हमला किया। घटना में वह घायल हो गया तो बदमाश उसकी बाइक व मोबाइल लूटकर भाग गए.

मंगलवार को पीड़ित विकास ने दर्री थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई, मामले में दर्री थाना प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा व साइबर सेल के उप निरीक्षक अजय सोनवानी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने विवेचना की। सुराग मिलने पर प्रगतिनगर (दरीं) में रहने वाले राजा बाबू पोर्ते (20), कन्हैया यादव (20), संदीप दिवाकर (18) और एक नाबालिग को पकड़ा। पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध करना स्वीकार किया.

आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो बाइक समेत लूटी गई बाइक व मोबाइल बरामद किया गया। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले में एक आरोपी प्रिंस पोर्ते फरार है, जिसकी तलाश जारी है.