Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़

हा हा… हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं. बॉलीवुड अभिनेता असरानी पहुंचे रायपुर, आ रहे हैं कोरबा…

आकाशवाणी.इन

रायपुर/ फिल्म शोले में अंग्रेजों के जमाने के जेलर का रोल प्ले करने वाले बॉलीवुड के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता असरानी को कौन नहीं जानता, हास्य अभिनेता असरानी रायपुर पहुंच चुके हैं, एयरपोर्ट पर उनका आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया. असरानी अब कोरबा जिला पहुंचने के लिए रवाना हो चुके हैं.

यहां बताना होगा कि आज यानि 19 अप्रैल को कोरबा जिले के करतला ब्लॉक में स्थित प्रसिद्ध मंदिर मां मड़वारानी दाई मंदिर के करीब ग्राम खरहरकुड़ा में सीबीएसई मान्यता प्राप्त नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल का 9वां स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन समारोह आज शनिवार को आयोजित है। इस समारोह को यादगार बनाने हास्य कलाकार असरानी पहली बार कोरबा आ रहे हैं। अपनी कला से करोड़ों लोगों को हंसाने गुदगुदाने वाले बॉलीवूड के मशहूर हास्य अभिनेता असरानी कोरबा के मड़वारानी, खरहरकुड़ा में स्थित नितेश कुमार मेमोरियल लॉयन पब्लिक स्कूल के 9वें स्थापना दिवस के भव्य समारोह के साक्षी बनेंगे। कोरबा में असरानी का दीदार करने लोग उत्साहित हैं.