Sunday, August 3, 2025
Accident

एनएच 130बी पर फिर हुआ हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

कोरबा/ आकाशवाणी.in

कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे-130बी पर लगातार हादसे हो रहे हैं। हादसे पर अंकुश लगाने की दावों की पोल एक बार फिर खुल गई है। बीती रात कटघोरा के पास हुए हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।
मिली जानकारी के अनुसार तड़के 4 बजे हाईवे पर कटघोरा से 5 किमी आगे ग्राम पंचायत क्षेत्र तानाखार में बाइक सवार एक व्यक्ति अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। मृतक की पहचान बालकोनगर पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम कछार के निवासी के रूप में हुई है। वह जरूरी कार्य से आया हुआ था। काम निपटाने के बाद वह वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान वाहन की चपेट में आ गया। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर आसपास के लोगों ने मौके पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लोगों को समझाईश देकर शव को अपने कब्जे में लिया गया। परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कटघोरा पुलिस ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने और मृत्युकारित करने पर आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। एनएच का निर्माण होने के बाद कटघोरा से मोरगा और ताराघाटी में लगातार हादसे हो रहे हैं। एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग और यातायात पुलिस ने संबंधित जोन का निरीक्षण कर ब्लैक स्पॉट्स की पहचान की है और इनमें से कुछ स्थानों का सुधार कराया गया है। इसके बावजूद हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।